ग्राम दाड़ीमा मे लोगों के साथ संवाद, कर समस्याओं का किया समाधान

 नैनीताल 13 जून- मुक्तेश्वर मैं जनपद प्रभारी प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने जनपद के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र रामगढ ब्लाक के ग्राम दाड़ीमा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध लोगों के साथ संवाद कर समस्याओं का समाधान किया। प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु ने मंगलवार को मुक्तेश्वर के ग्राम पंचायत दाडीमा पहुँचकर जनसमस्यायें सुनी। जनसुनवाई में लिखित रूप से लोगों द्वारा 17 प्रार्थना पत्र के माध्यम से लोनिवि, विद्युत,वनविभाग,उद्यान एवं राजस्व आदि विभागो से सम्बंधित समस्याएं रखी गई। साथ ही अधिकांश लोगों द्वारा मौखिक तौर पर प्रमुख सचिव को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया गया।

   इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना,मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी,डीडीओ गोपाल गिरी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, ग्राम प्रधान ममता रैक्वाल आदि विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।