गौलापुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड को ठीक कराने के साथ, अस्थाई वैकल्पिक मार्ग को तैयार करें

       हल्द्वानी 21 सितंबर गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने डीएम वंदना सिंह से कैंप में मिले।  डीएम से गौलापुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड को ठीक कराने के साथ ही अस्थाई वैकल्पिक मार्ग को जल्द से जल्द तैयार कराने की बात रखी। डीएम ने आश्वस्त किया कि विभाग को निर्देशित कर दिया है कि जल्द से जल्द एप्रोच रोड तैयार की जाए और विभाग पूर्णतः प्रयासरत है ।

बीते दिनों हुई बरसात से गौला नदी उफान में आ गई जिससे चोरगलिया गौलापार और सितारगंज को जाने वाली पुल की एप्रोच रोड बह जाने से क्षेत्रवासी को 15 से 20 किमी दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है।