गोला नदी द्वारा कटाव किए जाने से, मची आफत

   हल्द्वानी 12 जुलाई- सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने नदी द्वारा कटाव किए गए क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और नदी द्वारा काटी गई भूमि पर तटबंध को तीव्र गति से बनाने का आदेश दिया। कुमाऊं की पहाड़ियों पर लगाता लगातार बरसात हो रही है जिसके चलते शहरी और मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से जगह-जगह शहरी क्षेत्रों में गोला नदी द्वारा कटाव किए जाने से आफत मची है।

  हल्द्वानी गोला नदी पर बने पुल, जो हल्द्वानी शहर को अन्य प्रांतों व नेपाल सीमा के साथ जोड़ता है, उसको भी नदी ने अपने कटाव से क्षतिग्रस्त किया है और रेलवे ट्रैक जो हल्द्वानी को देश व अन्य प्रांतों के शहरों से जोड़ते हैं उसको भी, गोला नदी ने किनारे से रेलवे ट्रैक की भूमि पर कटाव किया है जिसको रेलवे द्वारा ठीक किया जा रहा है। अगर इसी तरह से बरसात होती रही तो नुकसान के बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है।