गली व मोहल्ले में ओवरफ्लो होकर घरों के अंदर घुसा पानी
हल्द्वानी 21 सितंबर- देर रात अधिक बरसात के चलते गली व मोहल्ले में ओवरफ्लो होकर घरों के अंदर घुसा पानी। शहर में बरसात के मौसम में पानी की निकासी यानी ड्रेनेज सिस्टम ठीक ना होने से अमूमन तेज बरसात में लोगों के घरों में पानी घुसने की शिकायत मिलती है जिसके लिए प्रशासन कोई ठोस ड्रेनेज सिस्टम को लागू करते नहीं दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि रोड तथा नालियों की साफ सफाई न होने के कारण भी ओवरफ्लो होता है इसके लिए नगर निगम तथा जिला पंचायत क्षेत्रो में शहर के फैलाव को देखते हुए प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है। जिससे भविष्य में लोगों को निजात मिल सके।