क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान

     धारी/ नैनीताल 30 मई - पहाड़ों में आसमान से बरसी आफत धानाचूली, मनाघेर क्षेत्र में आज ओलावृष्टि के साथ बरसा पानी क्षेत्र में गेहूं, मटर, टमाटर, आलू तथा फल-फूल  को ओलावृष्टि से क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

    मनाघेर के किसान लक्ष्मण सिंह नेगी का कहना है कि किसनो की गेहूं की फसल, मटर, टमाटर, के साथ फलों को भी भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है क्षेत्र के किसानों को अब सरकार से उम्मीद है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन सभी को सरकार मुआवजा दे, जिससे वक्त की दो रोटी मिल पाए।