क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण को तत्काल आपदा मद से कराए जाने के निर्देश

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ज्योलिकोट खंड के अधिशासी अभियंता को आपदा मद से फतेहपुर, बेल, बसानी, नईसीला, अनोडी, देवीधूरा, व बोहरा गॉव एवं आदि ग्राम पंचायत की मोटर मार्ग निर्माण किए तत्काल कार्यवाही किये जाने को लेकर पत्र लिखा है।
श्री भट्ट के पत्र के अनुसार उन्होंने बताया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता द्वारा अवगत कराया गया है कि फतेहपुर, बेल, बासनी, नईसीला, देवीधूरा, बोहरा गांव एवं आदि ग्राम पंचायत की मोटर मार्ग लंबे समय से देवीयआपदा में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिसका पुनर्निर्माण किया जाना बेहद आवश्यक है। इसके अलावा उपरोक्त मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने से अभी तक भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जो की गंभीर विषय है, उपरोक्त ग्राम वासियो में काफी रोस व्याप्त है कि इतने लंबे समय तक भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ यह भी अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्यों को तत्काल आपदा मद से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा इन सभी सड़कों का तत्काल आपदा मत से निर्माण कार्य शुरू किया जाना बेहद आवश्यक है। लिहाजा तत्काल में सड़कों को आपदा मद से बनाया जाए।