कैम्प में समस्याओं का समाधान करने से पूर्व, क्षेत्र में लोगों को सूचना दे

       हल्द्वानी 12 दिसम्बर- जिलाधिकारी के जनसंवाद/जनसुनवाई शिविरों में अधिकांश लोगों की विद्युत एवं पानी के संशोधन की समस्यायें आने पर जिलाधिकारी ने विद्युत एवं पेयजल महकमे के अधिकारियों को विकास खण्डों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये है।

     जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विकास खण्डो के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, पेयजल निगम एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को रोस्टरवार प्रातः11 बजे से समस्त विकास खण्डों में आवश्यक अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से कैम्प लगाने के निर्देश दिये हैं।अधिकारियो को कैम्प में स्वयं प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये है, कैम्प का आयोजन करने से पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ ही स्थानीय लोगों को सूचना देना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग विद्युत एवं पेयजल कैम्पों में बिलों के संशोधन की समस्याओं का समाधान कर सके।