केंद्रीय मंत्री ने सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की
हल्द्वानी 25- नवम्बर - केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र कोटाबाग सौड मोटर मार्ग में हुए सड़क हादसे के मामले में जिला अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए संपूर्ण जानकारी ली। इस दौरान सड़क हादसे में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आज कोटाबाग सौड़ मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई है केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने गहरा दुख जताते हुए ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । तथा जिलाधिकारी को शीघ्र ही मृतकों के परिजन से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई करने के लिए कहा।