कुंवरपुर गौलापार हल्द्वानी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन
हल्द्वानी 18 मई- पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर गौलापार हल्द्वानी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी उच्च न्यायालय उत्तराखंड, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, एवं माननीय न्यायमूर्ति आलोक माहरा, न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के द्वारा स्कूल प्रांगण में लगी आदरणीय पूरन सिंह एवं मोहन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्कूल में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन कर विद्यार्थी एवं अध्यापिका पी एल वी को ज्ञान माला पुस्तक भेंट की गई, माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के माo वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों बताया कि शिविर का आयोजन समाज के हर व्यक्ति तक रोशनी पहुंचाना है और कानूनी जानकारी न होने पर, अपने हक से वंचित रहने वाले लोगों के लिए माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से सहायता प्राप्त करना है। जिसके लिए यह शिविर आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता फैलाना, अज्ञानता को खत्म कर जानकारी देना, समाज को सुरक्षित एवं मजबूत करना है। माo न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने बताया कि नशा हमारे समाज को खराब कर रहा है। नशा व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक शक्ति को नष्ट करता है, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा उन्मूलन योजना के अनुसार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी को नशे से दूर रहकर विकसित समाज बनाने की ओर प्रेरित किया।
माननीय जिला न्यायाधीश महोदय,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा सुबीर कुमार के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापो, नि शुल्क कानूनी सहायता ,,विधिक सेवा केंद्रों के विषय पर विधिक सेवा प्राधिकरणों के गठन, राष्ट्रीय लोक अदालत, आयोजित में उपलब्ध निशुल्क सेवाओं के विषय पर जागरूक किया गया एवं जनता को निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया।
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदरणीय सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी के द्वारा बताया कि सभी व्यक्तियों को कानून की जानकारी होनी चाहिए जिससे लोग कानून का उल्लंघन न करें। बताया कि निशुल्क कानूनी सहायता के सभी पात्र व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उत्तराखंड में लगभग 1500 पैरा लीगल वालंटियर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। वन विलेज वन पी एल वी के बारे में भी बताया कि संपूर्ण से उत्तराखंड में प्रत्येक ग्राम से एक एक पैरा लीगल वालंटियर लिया गया है ताकि घर घर तक न्याय पहुंचाया जा सके।
माननीय प्रथम अपर जिला जज हल्द्वानी अमरिंदर सिंह के द्वारा सभी माननीय अतिथिगण द्वारा बहुमूल्य समय देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर होना बताया। उक्त शिविर का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलियानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवी प्रकाश शुक्ला एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अखिलेश पांडे एवं अन्य न्यायाधीश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरीश पंत, एस डी एम राहुल शाह उपस्थित रहे।