कालाढूंगी मोटर मार्ग पर एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी 17 जुलाई- नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार गोरखपुर उत्तर प्रदेश के 2 लोगों की मौत के साथ 5 लोग घायल हुए एसडीआरएफ ने पांचों घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग मैं प्रिया बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, दुर्घटना का संज्ञान सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा लिया गया और रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, टीम द्वारा खाई में गिरे दुर्घटनाग्रस्त वाहन सेलेरियो कार से 5 घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि दुर्घटना में मृत्यु 2 लोगों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।
कार में 7 लोग सवार थे जो एक ही परिवार से हैं और गोरखपुर उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने आए थे घायलों में आकाश आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश, प्रेमचंद श्रीवास्तव पुत्र दशरथ राज श्रीवास्तव आयु 52 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर अरुण श्रीवास्तव पत्नी प्रेम चंद श्रीवास्तव आयु 50 वर्ष निवासी उपरोक्त, शालू श्रीवास्तव पत्नी राहुल श्रीवास्तव आयु 25 वर्ष निवासी उपरोक्त, मिस्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव आयु ढाई वर्ष निवासी उपरोक्त शामिल है घटना में राहुल श्रीवास्तव पुत्र प्रेमचंद श्रीवास्तव आयु 27 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश, राजीव श्रीवास्तव पुत्र प्रेमचंद श्रीवास्तव आयु 25 वर्ष निवासी उपरोक्त गोरखपुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज सुशीला तिवारी हल्द्वानी अस्पताल में चल रहा है।