कार्यदायी संस्था को कार्यों में गुणवत्ता , पारदर्शिता व समयबद्वता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी 02 नवम्बर - आयुक्त दीपक रावत ने आईटीआई हल्द्वानी में विश्व बैक सहायतित 'उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेण्ट परियोजना' के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हल्द्वानी मे 1586.10 लाख की लगत से चल रहे मरम्मत एवं सुदृढीकरण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मल्टीपरपज हॉल, गार्ड रूम, मुख्य गेट टॉयलेट ब्लॉक , पार्किंग, डी0जी0 शैड, फायर टैक, पम्प रूम, इलैक्ट्रिकल सब स्टेशन, बैडमिनटन कोर्ट,सैप्टिंक टैक, सोक पिट एवं रेन वॉटर हारवेस्टिंग टैंक आदि का निरीक्षण किया, आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएस मार्तोलिया को जिन ट्रेडिंग में लाभार्थियों की संख्या कम है उन्हे पूर्ण करने की निर्देश दिए और कहां प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक-अधिक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आयुक्त ने संबंधित कार्यदायी संस्था को कार्यों में गुणवत्ता , पारदर्शिता व समयबद्वता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य आरएस मार्तोलिया के अलाव आईटीआई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।