कार पलटने से दंपत्ति की हालत नाजुक

  हल्द्वानी भोलेनाथ नाथ गार्डन निवासी आशीष कार्की स्वर्गीय मदन सिंह कार्की अपनी कार UK 04 AH 62 67 वैगनआर से सुंदरखाल तहसील धारी जा रहे थे, जिनकी कार पदमपुरी के पास अनियंत्रित हो कर रोड से 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।

  दुर्घटना में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया दोनों दंपत्ति को दुर्घटनाग्रस्त बहन से बाहर निकाला और उपचार के लिए पदमपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर हल्द्वानी किया गया है|