आपातकाल पर, लोगों ने अपना विचार किया साझा
हल्द्वानी 25 जून- आपातकाल भारतीय लोकतंत्र व राजनीतिक में काला अध्याय, पर प्रबुद्ध जनों द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया।
हल्द्वानी एमबीपजी विद्यालय के सभागार में सब ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम मैं केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत शहर के महापौर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला तथा शहर के प्रबुद्ध एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों एवं नारी शक्ति द्वारा देश में आपातकाल में हुई घटनाओं को फिर से ताजा कर, आने वाली पीढ़ियों को कांग्रेस पार्टी की नेता इंदिरा गांधी द्वारा समाज में किस तरह कहर ढाया उस पर चिंतन किया गया और आज भारत का मान विश्व स्तर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बढ़ाया गया, जिसकी तारीफ आज विश्व कर रहा है और भारत आने वाले दिनों में विश्व गुरु बनने जा रहा है।
शहर के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों द्वारा बताया कि आपातकाल 25 जून 1975 मैं जनसंघ की विचारधारा को मानने वालो पर कांग्रेस सरकार की तानाशाही ने लोगों को जेलों में जानवरों की तरह ठूसा और जेलों में बंद जनसंघ के कार्यकर्ताओं पर इंकलाब जिंदाबाद के नारों मैं अभियोग पंजीकृत कर संगीन धाराओं को लगाया जाता था, उनमें से कई लोगों को जेल में ही मौत के घाट उतारा गया और अन्य कई लोगों के नाखून निकाल दिए गए तथा परिवारों में बच्चे और महिलाओं के साथ भी बदतमीजी व परेशान किया गया। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपनी काली राजनीति को बचाने के लिए जनता पर अत्याचारों के साथ फंडामेंटल राइट्स भी छीना लिया।
3 जुलाई 1975 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी वेन लगाया गया, उसी कांग्रेस के नेता आज विदेशों में जाकर कह रहे हैं कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है, जबकि आज भारत विश्व गुरु बनने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का गौरव विश्व भर में बढ़ाया गया, आपातकाल का दर्द जिन लोगों ने देखा है, उनका कहना है। कि वह दौर बड़ा दुखद रहा अखबारों पर पाबंदी लगा दी गई लोगों को पकड़- पकड़ कर नसबंदी कराई गई और जेल में ठूस कर नाखून निकाले गए।
वर्तमान सरकार ने इस तरह का कृत्य नहीं किया और लोगों को आज दवा एवं फ्री वैक्सीन, भोजन तथा रहने को आवास भोजन बनाने को गैस भी सरकार द्वारा देश की जनता को आज दी जा रही है और देश में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" सरकार की सकारात्मक पहल से जनता को लाभ मिल रहा है और भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान के साथ देश के दुश्मनों को भी मौजूदा सरकार ने घर में घुसकर नसीहत दी है। प्रबुद्ध जनों का कहना है कि आज काला दिवस गया और प्रभात काल आ गया है। कांग्रेस विचारधारा व विपक्ष को आभास नहीं हो पा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध सम्मानित शहर के नागरिक व व्यवसाई वेद प्रकाश अग्रवाल, पुनीत लाल ढींगरा, पूर्व दर्जा मंत्री पूरन चंद शर्मा तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक जगन्नाथ पांडे आदि, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेताओं के अलावा शहर की सम्मानित जनता व नारी शक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।