अभद्रता पर, धरने में बैठे विधायक

   रुद्रपुर 17 अप्रैल- आवास विकास गुरुद्वारे के पास 2 घंटे सत्संग हेतु लगाए जा रहे टेंट को जब ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी के आदेश पर हटाने पहुंची पुलिस तो व्यवस्थापकौ ने पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से बात की।

  विधायक श्री बेहड़ द्वारा पुलिस थाना प्रभारी को समझाने का प्रयास किया तो थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने विधायक श्री बेहड़ के साथ अभद्रता की, जिसको लेकर विधायक धरने पर बैठ गए और कहां जब तक थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो मैं धरने पर बैठा रहूंगा।