अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के योग आसन का कराया अभ्यास
हल्द्वानी 21 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानस जन कल्याण सेवा समिति एवं आनंदम ब्रह्म योग एवं लाईफ केयर प्रा०लि० तथा श्री राधा कृष्ण संगीत संस्थान के सौजन्य से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में योगप्रशिक्षु प्रशान्त मिश्रा, वर्षा अग्रवाल, शरद जोशी ने विभिन्न प्रकार के योग आसन का अभ्यास कराया व योग के माध्यम से नशे से बचाव के उपाय बताए। और कार्यक्रम का संचालन डॉ गुंजन जोशी ने किया।
कार्यक्रम में सुनील दत्त,लोकेश कुमार, विद्या जोशी ,कविता तिवारी , गणेश मेवाड़ी ,भगवान पांडे ,पंडित तिलक कांडपाल, राहुल जोशी आदि उपस्थित रहे।