अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य
हल्द्वानी 12 जून - कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिससे 2024 को लेकर माननीय नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना कर देश का चौमुखी विकास करने का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है।
भाजपा का कहना है कि मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में सबका साथ सबका विकास हुआ है जिसमें 80 करोड़ जनता को भोजन, स्वास्थ, शिक्षा तथा शौचालय के साथ आवास भी उपलब्ध कराया गए है। जल जीवन मिशन के तहत एक रुपए में पानी का कनेक्शन जनता को मिला है गरीबों को 3 सिलेंडर गैस के मुफ्त मिल रहे हैं अन्य क्षेत्रों में भी जनता के हितों के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है भारतीय जनता पार्टी का मूल लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास जारी है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व महिलाओं मोर्चा के पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।