75 दिन का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान किया संपूर्ण

     हल्द्वानी 28 मार्च- आनंद ब्रह्म योग एवं लाइफ केयर के द्वारा 14 जनवरी 2024 से निरंतर गतिमान योग साधना व प्राणायाम तथा 108 सूर्य नमस्कार प्रति दिन प्रति व्यक्ति के द्वारा अभ्यास किया गया जिसका आज 75 वें दिन प्रातः लगभग 9 बजे आनंदम ब्रह्म योग एवं लाइफ केयर प्रा०लि० के प्रधान कार्यालय रामपुर रोड हल्द्वानी में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ समापन किया गया, आनंदम ब्रह्म योग एवं लाइफ केयर के प्रबंधक प्रशान्त मिश्रा व योग विद्यार्थी लोकेश कुमार के द्वारा 75 दिन का यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान संपूर्ण किया गया जिस में छोटे बच्चों ने भी 108 सूर्य नमस्कार लगाए।

       इस कार्यक्रम में प्रबंधक प्रशांत मिश्रा व योग विद्यार्थी लोकेश कुमार के साथ बच्चों ने भी 108 सूर्य नमस्कार कर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का समापन किया और कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गुंजन जोशी ने किया तथा शरद जोशी, वैद्य बालकृष्ण मिश्रा, भुवन जोशी, कंचन जोशी एवम आनंदम ब्रह्म योग & लाइफ केयर के डायरेक्टर सुनील दत्त जी की गरिमा मय उपस्थिति रही।