22 जनवरी सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे
हल्द्वानी 21 जनवरी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 22 जनवरी सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। श्री भट्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर नैनीताल में होने वाले दीपदान दीपावली व आतिशबाजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार सुबह हुआ 8:45 पर मुखानी स्थित अपने आवास पर अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में रहेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे स्वच्छता सेवा अभियान और श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संकट मोचन हनुमान मंदिर शीश महल काठगोदाम में भाग लेंगे। जिसके बाद सुबह 10:45 पर मुखानी स्थित अपनी आवास में अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। अपराह्न 2:30 बजे चार धाम मंदिर लामाचौड़ पहुंचेंगे जहां भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
नैनीताल शाम 4:30 बजे हनुमानगढ़ नैनीताल में प्रसाद वितरण और आतिशबाजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसके पश्चात शाम 5:30 बजे वाल्मीकि मंदिर तल्ली ताल में श्री राम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद वितरण और आतिशबाजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 6:30 बजे वैष्णो देवी मंदिर में प्रसाद वितरण व आतिशबाजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात दर्शन घर तल्ली ताल में भजन संध्या व महाआरती में प्रतिभाग करेंगे। शाम को 7:45 पर नैनीताल डांठ में दीपावली दीपदान कार्यक्रम व प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आतिशबाजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8:20 पर नैना देवी मंदिर पहुंचेंगे जहां दीपदान व दीपावली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके पश्चात रात 9:30 बजे हल्द्वानी पहुंचकर रुद्राक्ष बैंकट हॉल में तिलक सेरिमनी में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।