”वोकल फॉर लोकल” है मूलमंत्र
देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिये हुए मूलमंत्र ”वोकल फॉर लोकल” को सफल बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
देवभूमि की प्राकृतिक ऊर्जा से परिपूर्ण भूमि व प्रदूषण रहित जल- वायु के बीच उत्पन्न हुए उत्पादों को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। देवभूमि के इन उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते राज्य में नवरोजगार का सृजन हो रहा है, जिससे प्रदेश की आर्थिकी को गति मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा हम सभी मिलकर यह प्रण लेते हैं कि देवभूमि के इन उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर इस पहल को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दें| जय भारत - जय उत्तराखण्ड