हल्द्वानीखण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करें

      हल्द्वानी 19 जुलाई-  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, सीएम घोषणा व राज्य समग्र परियोजना, प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा की विस्तार से समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को  विभागीय जांच के कारण लंबित शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को जाँच अधिकारी से समन्वय कर जाँच उपरांत समस्या निस्तारित करने के निर्देश दिए।  इन सबकी मोनिटरिंग मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायगी। 

  शिक्षा के उन्नयन व सभी माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवम अंग्रेजी के शिक्षकों की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो, इसके लिए सम्बन्धित हल्द्वानी।  प्रत्येक माह खण्ड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों के औचक निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से मासिक रिपोर्ट सत्यापन कर न्यून औचक निरीक्षण वालों पर कार्यवाही करेंगे। कक्षा 09 से 12 तक के विज्ञान व गणित के टॉपर बच्चों को विज्ञान क्षेत्र के अत्याधुनिक तकनीकी से रूबरू कराया जाए।

  जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी टॉपर बच्चों को चिन्हित करते हुए एरीज व यू कोस्ट के सहयोग से ओरिएंटेशन कार्यक्रम हेतु तैयारी करें। बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, स्पेस तकनीक के साथ ही अन्य क्षेत्रों की करियर कॉउंसीलिंग की जाए। 

   जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को उनके क्षेत्र में निर्माणधीन कार्यों का सत्यापन करने, आर ई ऐस को श्रेणी सी के विद्यालयों के प्राकलन हेतु प्रतिमाह 80 प्रस्ताव तैयार कर टीएसी उपरांत निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। श्रेणी सी वाले विद्यालयों में साइट की आवश्यकता अनुसार प्राकलन बनाए जाने होते है जिसके लिए आर ई ऐस अधिकृत है। श्रेणी सी में लगभग 534 विद्यालयों के प्रस्ताव तैयार किये जाने है। आपदा में क्षतिग्रस्त विद्यालयों के प्रस्ताव यथाशीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी डॉ एम एस नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।