हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

     धारी /ओखलकांडा 18 जून - खनस्यू क्षेत्र की जनता ने जितेन बोरा हत्याकांड के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण आज खनस्यू थाने का घिराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं पर क्षेत्र के नाम एक ज्ञापन भेजा, जिसमे 4-जून को हुई हत्या का आज तक ठोस कार्यवाही नही की गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खनस्यू थाने का 3 घंटे तक घेराव किया और दो दिन का समय देते हुए घटना का पर्दाफाश करने की मांग की गई। उन्होंने कहा पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण पर लापरवाही अपना रही है और परिजनों पर उल्टा दबाव बनाने का काम कर रही है और संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है।

 आज मौके पर नारायण सिह, खीम सिंह बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, करन बोरा, टीकम खानवल, भारत खानवल, पान सिंह, जीवन बोरा, दिनेश बोरा, गजेंद्र सिंह बोरा, दीपक दुर्ग पाल, प्रकाश मटियाली, प्रकाश दुर्ग पाल, केसर आर्य, कमल बोरा, रोहित थूवाल, मोहन पलाडिया, कमल पोखरिया, सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।