स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं करने पर, कार्रवाई करेगा विभाग

         हल्द्वानी 1 जनवरी- निजी स्कूल संचालकों को इस मौसम में स्कूल खोलने पर विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा की शहर में अधिकांश स्कूल में 1 जनवरी से अवकाश घोषित हैं।

            मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा इसके बाद भी कुछ स्कूल संचालक स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं कर रहे हैं और सभी स्कूल संचालकों को ठंड के मौसम को देखते हुए, स्कूलों में अवकाश घोषित करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर विभाग नियम के तहत कार्रवाई करेगा।