सामान्य प्रेक्षक ने 8 मतदान केन्द्र के साथ ही 39 पोलिंग स्टेशन का किया स्थलीय निरीक्षण

        हल्द्वानी 04 अप्रैल - नैनीताल लोकसभा सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने हल्द्वानी विधान सभा के 8 मतदान केन्द्र के साथ ही 39 पोलिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ सामान्य प्रेक्षक श्री बरार ने हल्द्वानी के  8 मतदान केन्द्र ललित आर्य महिला इन्टर कालेज, रा0पू0मा0वि0 बनभूलपुरा, रा0प्रा0 वि0 बनभूलपुरा,रा0 बा0इ0का0 बनभूलपुरा, रा0प्रा0वि0 गांधीनगर, रा0क0उ0मा0वि0 गांधीनगर,रा0प्रा0वि0 इन्द्रानगर तथा रा0इ0का0 बनभूलपरा का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही हल्द्वानी क्षेत्र के 39 बूथों का भी निरीक्षण के साथ ही पुलिस के बगीचा का भी निरीक्षण किया।   

       सामान्य प्रेक्षक श्री बरार ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ सेक्टर और संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा एक पोलिंग बूथ पर एक माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेगा। उन्हांने कहा कि पोलिंग बूथ का एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग हो।