सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता ईमानदारी से करने का आश्वासन के बाद, आंदोलन को किया समाप्त

      धारी तहसील 18 दिसंबर - पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में सियौडा, कौनता, पटरानी रोड को लेकर किये जा रहे आन्दोलन के बीच आज सड़क मार्ग पर धरना दिया गाँव वालों ने कहा कि किसी हालत में अनियमितता सहन नहीं की जायेगी। क्षेत्रों की जनता ने कहा कि किसी क़ीमत पर पहाड़ का दोहन सहन नहीं किया जायेगा, भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री गाँव सड़क योजना के अधिकारियों ने बात चीत शुरू करने का अनुरोध किया जिस पर गाँव वाले बमुश्किल मामले को लेकर बातचीत शुरू हुई, जिसमें सड़क मार्ग पर ख़राब माल न लगाने का आश्वासन दिया तथा तीन लेयर सड़क बनाने का आश्वासन दिया। और जिन किसानों की ज़मीन विभाग की लापरवाही से कटी हैं उसका मुवाजा देने एवं सुरक्षा दीवार का निर्माण तत्काल शुरू कर दिया जायेगा और रोड के नाम पर पहाड़ो को जबरन नहीं काटा जाएंगा।

      पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर रूट की ख़ामियां को देखा और गलती मानते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न होने का आश्वासन दिया तथा सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता ईमानदारी से करने का आश्वासन दिया, आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की गई।

 इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि तमाम गांवों के लोगों की एक निगरानी कमेटी बना दी गई है जो समय समय पर सड़क में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की देख रेख करेंगी।