विद्यालयों द्वारा की जा रही मनमानी
हल्द्वानी 28 अप्रैल- शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहां आज प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस तथा किताबों के नाम वसूली की जा रही है जिसके चलते अभिभावको परेशानी का सामना कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर, एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालयों द्वारा एनसीआरटी किताब को पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा है और उसके साथ अन्य किताबों को थोपा जा रहा है तथा फीस के नाम पर भी, मनमानी वसूली की जा रही है जिस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
नगर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि उचित कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।