वार्डों का देर रात पैदल भ्रमण कर, लोगों की सुनी समस्या

         हल्द्वानी 24 नवंबर - जिलाधिकारी ने देर रात हल्द्वानी नगर में चल रहे सीवर, पेयजल और ड्रेनेज के कार्यों को लेकर विभिन्न वार्डों का पैदल भ्रमण किया और लोगों की समस्या सुनी, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश,कहा जनता को निर्माण कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो,समस्या होने पर विभाग तत्काल रिस्पॉन्स कर उसका समाधान करे। कार्यदाई संस्था हेल्पलाइन को सार्वजनिक करे। खुदी हुई सड़क में पाईप लाईन शीघ्र डालकर उसे समतल कर आवागमन को सुचारू करें। क्षेत्र की जनता को मूलभूत आवश्यक सुविधाएं यथा समय मिलते रहे,निर्माण कार्यों के कारण उनमें किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

   जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जहाँ एक ओर जन समस्या शिविरों का आयोजन किया जा रहा है,वहीं विभिन्न वार्डों में जाकर नगर निगम द्वारा प्रदत्त आवश्यक सुविधाओं,सफाई,पथ प्रकाश,पेयजल,सड़क मार्ग,सीवरेज निर्माण सहित अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है,साथ ही इस संबंध में स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।

    इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र में महिला सुरक्षा अभियान के दौरान सत्यापन के बाद ऑटो रिक्शा आदि की निर्धारित SOP के अनुपालन की स्थिति चेक करने के लिए मार्ग में चल रहे ऑटो/ टैम्पो को भी रोककर चैक किया,सभी ऑटो टैम्पो चालकों के पास उन्हें जारी किया गया परिचय पत्र पाया गया, साथ ही चालक वर्दी में भी पाए गए और वाहन में हेल्पलाइन नंबर व आवश्यक जानकारी भी प्रदर्शित की गई थी,जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता  व्यक्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को समय समय पर निरीक्षण कर प्रवर्तन की कार्यवाही के निर्देश दिए। 

     निरीक्षण के दौरान पूर्व मेयर डॉ जोगेन्दर सिंह रौतेला,नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी,एसडीएम परितोष वर्मा,तुषार सैनी,सहित स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।