वर्षा की बूंद से लोगों को मिली राहत

      हल्द्वानी 29 अप्रैल आज मौसम में अचानक आया बदलाव भीषण गर्मी में वर्षा की बूंद ने दी राहत, तेज हवाओं व गर्जना के साथ हल्द्वानी तथा उसके आसपास के क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी जिससे लोगों को राहत मिली। नैनीताल जनपद के वन क्षेत्रौ में दावाग्नि से पर्यावरण दूषित तथा तापमान में वृद्धि हुई थी। आज की वर्षा से लोगों को उम्मीद है, वनों की अग्नि भी शांत होगी और बीमार व फेफड़े के रोगियों को राहत मिलेगी।