लोगों को पोषण के महत्व व मोटे अनाज से लाभ की विस्तृत जानकारी दी
हल्द्वानी 23 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह, हर साल सितंबर के महीने में मनाया जाने वाला अभियान है. इसका मकसद लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना स्वस्थ भोजन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। बाल विकास अधिकारी हल्द्वानी शहर किरन लता जोशी ने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए रामलीला मैदान शीशमहल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पोषण माह के अवसर पर बालिकाओ द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम में महिलाओं को मोटे अनाज से महिलाओं को लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मोटे अनाज के व्यंजकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई साथ ही कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किये गये व बालिकाओं से पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई तथा स्वच्छता किट वितरण के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की गई।
कार्यक्रम में जानकी उपाध्याय, कुसुम तोलिया, तुलसी, वंसुधरा गुंज्याल, सुनीता तथा पुष्पा विश्वकर्मा के साथ ही बडी संख्या मे महिलायें व बच्चे मौजद थे।