लोक सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शित से कराने के लिए, लोगों से की अपील

      हल्द्वानी 19 अप्रैल - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने अपना मतदान कर, लोक सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शित तरीके से चुनाव कराने के लिए तथा अधिक मतदान कराने के लिए, लोगों से अपील की और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधान सभा क्षेत्रो में हल्द्वानी, नैनीताल व लालकुआँ के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का लिया जायजा।

      जिला  निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान बूथों पर तैनात पीठासीन अधिकारियों से मॉक पोल क्लियर किए जाने की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिये कि मतदाता सूची से ठीक मिलान अवश्य करें तथा वोटिंग समाप्ति के पश्चात नियमानुसार सीलिंग कराना सुनिश्चित करे। बूथों पर तैनात बीएलओ से कहा कि मत डालने आ रहे लोगों को आवश्यक सहयोग दे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों पर निरीक्षण के दौरान सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। 

       जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभा हल्द्वानी में खालसा बालिका इन्टर कालेज, पंडित केशवदत्त इन्टर कालेज दमुवाढूगा, राजकीय बालिका इन्टर कालेज बनभूलपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्या मन्दिर गांधीनगर तथा शिशु भारती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज गौजाजाली का स्थलीय निरीक्षण किया।

   निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्टेट्र एपी बाजपेयी, तहसीलदार सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।