लाखों श्रद्धालु पहुंचे बाबा के धाम
भवाली/ नैनीताल15 जून- लाखों श्रद्धालुओं ने आज बाबा नीब करौरी महाराज धाम के दर्शन किए यहां पर बाहरी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा। भक्तों ने यहां पहुंचकर बाबा के दर्शन किए यहां पहुंचने वाले भक्तों की फरियाद बाबा तक पहुंचती है और भक्तों की भक्ति व आस्था से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। बाहरी प्रदेशों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की वजह से स्टेट हाईवे काठगोदाम से ही जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी हुई थी।पुलिस प्रशासन भारी मशक्कत के साथ पूरे दिन जाम को खुलवाती नजर आई।