रक्तदान करना चाहिए, जिससे जरूरत मंदों को रक्त उपलब्ध हो सके
अल्मोड़ा, 14 जून- जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।
इस दौरान उन्होंने आमजन से भी समय समय पर रक्तदान करने की अपील की। और कहां कि हमें रक्तदान करना चाहिए जिससे रक्तकोष में रक्त रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा।
जिलाधिकारी ने यहां पर रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा अस्पताल प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर अस्पताल के विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा भी की।
इस दौरान सीएमओ डॉ आरसी पंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पीके सिन्हा समेत अन्य उपस्थित रहे।