योग महोत्सव में किया सामूहिक योगाभ्यास
देहरादून 2 मई - जयपुर योग महोत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 15 हजार से भी अधिक लोगों ने 45 मिनट के कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास एक लय-ताल के साथ किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के 50 दिन शेष रहने के अवसर पर शहर के भवानी निकेतन शिक्षा समिति के खेल मैदान मेंकेन्द्रीय आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित योग महोत्सव में प्रदेश के राज्यपाल और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, राजस्थान की धरती से जुड़े सांसदों, स्थानीय मेयर, प्रदेश सरकार के आयुष से जुड़े अधिकारियो, स्थानीय योग-संस्थाओं के ओजस्वी योग साधकों और जयपुर शहर के हर उम्र के उत्साही योगप्रेमियों ने इस योगमय संगम मैं शामिल होकर एक इतिहास रचा।
आयुष मंत्रालय के तहत कार्यरत स्वायत्त संस्था मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के साथ मिलकर तथा राजस्थान सरकार, स्थानीय अधिकारियों और योग से जुड़े स्थानीय संस्थानों के सक्रिय सहयोग से आयोजन किया गया।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री , कैलाश चौधरी, केंद्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया,जयपुर सांसद रामचरण बोहरा,सांसद, करौली-धौलपुर, डॉ. मनोज राजोरिया, सांसद, नागौर, हनुमान बेनीवाल, सांसद, अजमेर, भागीरथ चौधरी, एमपी राजसमंद, दीया कुमारी, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ श्रीमती सौम्या गुर्जर, जयपुर ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावत, वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव, आयुष मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने हजारों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस विशाल महोत्सव में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।