मासूम योगेश ने 10 वें दिन आज सुशीला तिवारी अस्पताल में तोड़ा दम
हल्द्वानी 26 नवंबर - छिड़ाखान रीठा साहिब मोटर मार्ग में घायल मासूम योगेश ने 10 वें दिन आज सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ा दिया। 9 वर्षीय योगेश के माता पिता और भाई 17 नवंबर को हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके थे।
9 वर्षीय योगेश का उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा था, डॉक्टरों की पूरी टीम ने उसको बेहतर उपचार देने की पूरी कोशिश की लेकिन जिंदगी और मौत के बीच 9 दिन से संघर्ष करने वाले योगेश की आज मौत हुई।