मार्ग को अति शीघ्र यातायात हेतु खोला जाए
नैनीताल 9 जुलाई - जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए राजभवन मार्ग पर हुए भू धसाव पर प्राथमिकता के आधार पर तात्कालिक मरम्मत कार्य करते हुए मार्ग को अति शीघ्र यातायात हेतु खोलने के निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि विगत 6 जुलाई को राज भवन मार्ग में राज भवन तिराहे और डीएसबी कॉलेज के मध्य अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन के फल स्वरुप मार्ग का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो जाने से उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित है।
यातायात की व्यवस्था के मद्देनजर यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है लिहाजा नैनीताल नगर की यातायात व्यवस्था एवं जन सामान्य के आवागमन के दृष्टिगत शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर राज भवन मार्ग को तात्कालिक मरम्मत आदि कार्य करते हुए मार्ग को अतिशीघ्र यातायात के लिए खोला जाए।