मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया

        हल्द्वानी 18 दिसंबर- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में लगभग 94 बालिकाओं को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाना सिखाया गया। प्रधानाचार्य सुधा जोशी, एन.एस.एस. प्रभारी  कविता पाठक, दीप्ति पंत और ब्लॉक समन्वयक मोनिका चौधरी भी उपस्थिति रहीं। जनपदीय सह - समन्वयक ललित मोहन पांडे और  गौरी शंकर कांडपाल ने सभागार में बालिकाओं को रुचि पूर्ण तरीके से मतदाता पहचान पत्र बनवाना सिखाया। दूसरी तरफ सायंकालीन सभा में ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के 52 नए वोटर और 12 स्वयंसेवकों को ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवाना सिखाया गया। 

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल्स यूनिवर्सिटी के डॉ. अमित मित्तल और डॉ. संदीप बधानी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप उपाध्याय तथा राकेश लाल आदि उपस्थित रहे।