ब्रिगेडियर की अध्यक्षता में हुई, सिविल मिलिट्री लाइजनिंग

       पिथौरागढ़ 16 अगस्त- भडकटिया स्थित सेना सभागार में सिविल मिलिट्री लाइजन कांफ्रेंस का आयोजन ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलाधिकारी रीना जोशी सहित पुलिस,राजस्व, वन, सिंचाई, जिला सैनिक कल्याण विभाग, जिला पंचायती राज आदि विभागों से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील पिथौरागढ़ एवं धारचूला मे सेना को हस्तांतरित होने वाली भूमि से संबंधित मामलों तथा वन भूमि से संबंधित मामलों, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित मामलों,जो सेना क्षेत्राे के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के उचित निस्तारण,आवारा कुत्तों से निजात एवं पेयजल स्रोतों में जाने वाले दूषित जल के उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। 

   जिलाधिकारी ने सेना के अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सेना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगो के प्रवेश व ग्रामीणों को सेना क्षेत्र की भूमि उपयोग हेतु जो प्रकरण सेना के समक्ष रखे जाते हैं, उन पर सेना निर्धारित समयावधि में अपनी प्रतिक्रिया दे। बैठक में सेना के अधिकारियों द्वारा तहसील धारचूला क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण हेतु भूमि हस्तान्तरण एवं एनओसी दिये जाने सम्बन्धी मामलों से अवगत कराया और जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला एवं सीएएलए के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

      जिलाधिकारी ने सेना के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा उनके एसटीपी टैकों की नियमित रूप से सफाई की जाय, जिससे पेयजल स्रोतों का जल दूषित ना हो और बैठक में जिलाधिकारी ने सेना द्वारा उठाये गए प्रकरणों पर भी चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन सेना के अधिकारियों को दिया।

     बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम एसके बर्नवाल, उप जिलाधिकारी धारचूला दिवेश शासनी, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य आदि उपस्थित थे।