बागेश्वर कपकोट क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारंभ

हल्द्वानी 13 अप्रैल - जनपद बागेश्वर कपकोट क्षेत्र में प्रथम बार आयोजित 03 दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का हुआ आगाज। पर्यटन विकास परिषद व जिला प्रशासन के तत्वाधान में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी तथा जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया।
  जनता व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बसंती देव ने कहा कि बागेश्वर प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण होने के साथ ही साहसिक पर्यटन की सम्भावनायें है।  यहॉ पिण्डारी, कफनी, सुन्दरढूंगा जैसे सुन्दर ग्लेशियर होने के साथ ही साहसिक पर्यटन में ट्रैकिंग, राफ्टिंग के साथ ही पैराग्लाइडिंग हेतु बेहतर स्थल है और सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने युवा पेरागलडर्स को शुभकामनायें दी।

  पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि जालेख से कैदारेश्वर मैदान कपकोट में 03 दिवसीय पैराग्लाडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में 08 राज्यों हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, आसाम, सिक्किम, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड के साथ ही आर्मी, आसाम राईफल के 31 पैराग्लार्डर प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय को 30 हजार व तृतीय को 20 हजार का नकद ईनाम दिया जायेगा।

   इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये तथा पैराग्लाइडर प्रतियोगिता टीम और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही।