फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में व्यापारी

   हल्द्वानी 10 अप्रैल- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई द्वारा महानगर हल्द्वानी में बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में व्यापारी प्रतिनिधियों व जिलाधक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन आज जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया।  जिसमें व्यापार मंडल द्वारा अनुरोध किया गया कि बरेली,नैनीताल राजमार्ग शहरी क्षेत्र मैं रोड की चौड़ाई कम है और भविष्य में फ्लाईओवर निर्माण किया जाता है तो शहर के मध्य रोड में यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी, जिसका प्रतिकूल असर सभी व्यापारियों पर पड़ेगा।

   जिलाधिकारी को व्यापारी प्रतिनिधियों ने फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में ज्ञापन द्वारा अवगत कराया, जिनमें व्यापार मंडल के जिलाधक्ष विपिन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं जिला अध्यक्ष (युवा) सौरभ भट्ट व महिला इकाई जिला महामंत्री उर्वशी बोरा द्वारा अपने विचारों के माध्यम से व्यापारियों की 3000 दुकानों का संबंध उनके परिवारों की आजीविका व रोजी रोटी से जुड़ा है और व्यापारियों का कहना है कि रोडवेज व केमू बस अड्डो तथा टैक्सी स्टैंड को शहर की सीमा से बाहर कर यातायात को सुगम किया जा सकता है और बाहरी क्षेत्र से शहर में आने वाले वाहनों को बाईपास के माध्यम से सीधे नैनीताल व भीमताल भेजा जाए और पार्किंग के लिए खाम क्षेत्र की भूमि का उपयोग किया जाए।

   इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला अध्यक्ष (युवा) सौरभ भट्ट, जिला अध्यक्ष (महिला) कुसुम दिगारी, जिला महामंत्री (महिला) उर्वशी बोरा, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, संदीप सक्सेना, महानगर अध्यक्ष (युवा) पवन वर्मा, जिला (युवा) उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, जिला (युवा) मीडिया प्रभारी कुणाल गोस्वामी, अनूप टंडन, सतेन्द्र सिंह शम्मी, रामबाबू जायसवाल, राजकुमार केसरवानी, डब्बू तिवारी आदि उपस्थित रहे।