फिर जल उठे जंगल

   हल्द्वानी 14 अप्रैल -नैनीताल जिले के वनों में विगत वर्षों की भांति फिर दवाग्नि से तबाह हो रहे है। हरे-भरे जंगल में पनियाली से ऊपर की पहाड़ी पर और ग्राम भदयूनी से लगे वनों में लगी आग से जंगल तबाह हो रहे है।

   वनों में रहने वाले जंगली जीवो का जीवन भी तबाह हो रहा है लेकिन वन विभाग को कोई चिंता नहीं है। अगर विभाग के लोग वहां पहुंचे तो, कितने जीवो की जान व बहुमूल्य वन धरोहर को बचाया जा सकता है।