पूर्व सैनिकों द्वारा OROP पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी

   हल्द्वानी 30 अप्रैल -बुद्ध पार्क तिकोनिया में पूर्व सैनिकों द्वारा OROP वन रैंक वन पेंशन को लागू किए जाने तथा भुगतान पर सरकार व सैनिकों में मतभेद होने के कारण आज बहुत बड़ी संख्या में एकत्रित हुए पूर्व सैनिक और नारेबाजी कर कहा हमारी मांगों को पूरा करो।

 बुद्ध पार्क में वन रैंक वन पेंशन के भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 15 मार्च तक किए जाने का निर्णय था जो अभी लागू नहीं हो पाया है।

  भारत सरकार के OROP फैसले पर सिपाही से लेकर जूनियर कमीशन ऑफिसर तक के लोग द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल से लेकर मेजर जनरल तक के अधिकारी खुश हैं