पुलिस आरोपियों को जल्दी ही धर दबोचेगी
हल्द्वानी 20 जुलाई - बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड का पुलिस एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं जो जगह जगह पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश में निकल चुकी है|पुलिस को हम सुराग लगे हैं आरोपियों को जल्दी ही धर दबोचेगी, जिसमें मुख्य आरोपी डॉली आर्य उर्फ माही सहित चार अन्य आरोपियों के फरार होने पर नैनीताल पुलिस द्वारा 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस का शक है कि चारों आरोपी नेपाल में हो सकते हैं पुलिस द्वारा माही के घर की तलाशी ली गई जहां पर सीसीटीवी का डीवीआर गायब है। जो माही द्वारा गायब किया गया है या अपने साथ ले गई है|
डाॅली आर्य का दोस्त दीप कांडपाल तथा नौकरानी उषा एवं उसका पति राम अवतार भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जगह - जगह पर दबिश देकर तलाशी में लगी हुई है और पुलिस का मानना है कि सभी आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।