पहाड़ी संस्कृति पर आधारित महोत्सव
हल्द्वानी 8 अप्रैल हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पांच दिवसीय महोत्सव जिसमें कुमाऊनी तथा गढ़वाली गीतों के कलाकारों द्वारा पहाड़ की संस्कृति पर आधारित लोक संगीत तथा छोलिया नृत्य और पहाड़ी रीति रिवाज के खानपान जो दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले अनाज के उत्पाद से बने हुए व्यंजनों का आनंद इस महोत्सव में पहुंचे लोगों द्वारा लिया जा रहा है।
यह महोत्सव 11 अप्रैल तक चलेगा जिसके समापन सत्र में इंडियन आईडल फेम कलाकार पवनदीप राजन तथा आवणिता दोनों अपने सुरो से इस महोत्सव मैं सामा बांधकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।