पहली बर्फबारी व बरसात होगी काफी फायदेमंद
नैनीताल 23 जनवरी- आज बसंत पंचमी के पर्व पर मौसम ने अचानक करवट ली सुबह से तेज हवाओं के चलने से अचानक बादलों से भार आया आकाश और शाम को कुमाऊं के ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। जिससे क्षेत्रवासीयो तथा यहां पहुंच रहे सैलानियों में खुशी का माहौल है।
अचानक बरसात के साथ बर्फबारी की शुरूआत हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मैदानी क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड का अनुभव किया जा रहा है। लंबे समय से पर्वतीय क्षेत्र में बागवानी व खेती करने वाले किसानों को बर्फबारी का इंतजार था उनके चेहरों में रौनक लौट आई है और मैदानी क्षेत्रो में भी गरज के साथ बरसात होने से रवि की फसल गेहूं, जौ, चना व तिलहनों के लिए यह बरसात काफी फायदेमंद साबित होगी।