पर्यावरण दिवस पर फलदार पेड़ों का किया रोपण
हल्द्वानी 5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "सारथी फाउंडेशन समिति" द्वारा सेक्रैट हार्ट स्कूल के सामने उप्रेती बगीचे में फलदार पोंधे लगाकर धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ के रूप में सारथी के सदस्य एवं सेवानिवृत कृषि अधिकारी गिरिश चंद्र लोहनी के दिशा निर्देशन में फलदार पेड़ों का रोपण किया और पूर्व अधिकारी द्वारा फाउंडेशन के सदस्यो को पेड़ लगाने के तरीके एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी।
संस्थापक/ संयोजक नवीन पन्त द्वारा सभी सम्मानित सदस्य और उपस्थित मेहमानों का आभार व धन्यवाद ब्यक्त कर पर्यावरण दिवस की बधाई दी और कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी जी द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में सारथी परिवार से सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,हितेंद्र उप्रेती,गिरिश लोहनी,उमेश सैनी,दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,मंजू सनवाल,जाकिर हुसैन,केतन जायसवाल,संतोष गौड़,शीला राणा,हेमा जोशी,भावना पांडे,तनुजा टकवाल,कमला जोशी,कला नेगी,तारा बिष्ट,रोली, आदि उपस्थित रहे।