पंगोट मार्ग पर, यातायात सुचारू किया जाए

     नैनीताल 9 जुलाई - जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि तत्काल राजमार्ग संख्या 63 बारापत्थर-पंगोट-कुजखड़क मार्ग को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराते हुए बड़े वाहनों के लिए यातायात सुचारू किया जाए। 

   अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देशित किया है कि 27 जून 2023 को अतिवृष्टि के कारण हुए भूस्खलन के कारण बारापत्थर- पंगूट-कुजखड़क राज्य मार्ग संख्या 63 पर भारी वाहनों का आवागमन बाधित चल रहा है। मार्ग अवरुद्ध होने से घुघुखान, शौण, विनायक आदि ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा फल, सब्जियों दूध आदि के परिवहन के लिए भी यही रास्ता आवागमन का साधन है। लिहाजा आवागमन बाधित रहने से लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समस्त क्षेत्रों के ग्राम वासियों के आवागमन के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से राजमार्ग संख्या 63 की मरम्मत आदि का कार्य करते हुए अतिशीघ्र से बड़े वाहनों की यातायात के लिए खोला जाए।