ध्यान, योग व संगीत के द्वारा मन के विकारों को नियंत्रित कर, स्वस्थ जीवन शैली को जिया जा सकता है
हल्द्वानी 1 दिसंबर - आनंदम ब्रह्म योग एवं लाईफ केयर प्रा०लि० द्वार आध्यात्मिक शिविर का आयोजन गौजाजाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में युवा सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसमें ध्यान योग, संगीत चिकित्सा, आध्यात्मिक चिंतन पर एक दिवसीय शिविर लगाया गया। विद्यार्थियों के लिए यह शिविर बहुत खास रहा इस शिविर में गुरूजनों ने बताया कि जीवन में किस प्रकार से तनावमुक्त रहा जाता है इसकी विस्तृत जानकारी दी व अध्ययन में अभ्यासरत रहने के सुलभ तरीके भी बताए।
संगीत गुरु व्यापक जोशी ने बताया कि जीवन में किस प्रकार शास्त्रीय संगीत के रागों द्वारा मन के विकारों को नियंत्रित किया जा सकता है और स्वस्थ जीवन शैली को जिया जा सकता है। इस शिविर में विद्यार्थियों एवं महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। योग गुरु के तौर पर वर्षा अग्रवाल व शरद जोशी का मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा, सुनील दत्त, डॉ. गुंजन जोशी, मनोज मठपाल, हरीश सुनाल, कंचन जोशी, लोकेश कुमार, वैद्य बाल कृष्ण मिश्रा, पंo तिलक कांडपाल आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
ReplyForward
Add reaction |