देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

        हल्द्वानी 18 अगस्त- नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री भट्ट ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास और कर्त्तव्य का प्रतीक है।

        हमारी समृद्ध, सांस्कृतिक परम्पराओं से जुड़े इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व भी है। सभी बहनों को इस पवित्र त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बन्धन का पर्व सामाजिक सद्भाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है।