दीपावली पर "वोकल फॉर लोकल" उत्पादों को बढ़ावा

      हल्द्वानी 13 नवंबर - केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने आवास में विभिन्न विधानसभाओं से आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता से मुलाकात की और दीपावली की बधाई,  शुभकामनाएं दी और इसके अलावा "वोकल फॉर लोकल" के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।

    केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान के तहत बाजार में पहुंचकर दिए एवं अन्य सामान की खरीदारी की और लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की, जिससे कि लोगों को रोजगार व रोजगार मिल सके। श्री भट्ट के आवास में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा स्थानीय जनता ने मुलाकात की इस दौरान श्री भट्ट ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।