डी.एस.ए मैदान व तल्लीताल में, विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया आयोजन
नैनीताल 14 दिसम्बर - नैनीताल में गुरुवार को डी.एस.ए मैदान और तल्लीताल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। संकल्प यात्रा में योजनाओं के पात्र,लाभार्थियों का चिन्हीकरण, पंजीकरण और लाभान्वित किया गया।
संकल्प यात्रा में रथ वाहन और चौपाल का आयोजन किया गया। पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों और उपलब्धियां की जानकारी और किसी योजना से वंचित लोगों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया गया । इस दौरान आई ए एस अधिकारी राहुल आनंद,ई ओ नैनीताल पूजा आर्या,उमेश चंद्र जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।