ट्रक की चपेट मैं आया बाइक सवार युवक

 हल्द्वानी 20 अप्रैल- मुखानी क्षेत्र मैं त्रिमूर्ति मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस और शव को कब्जे में लेकर रोड का जाम खुलवाया तथा  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 पुलिस के मुताबिक नकुलिया भिटौरा सितारगंज निवासी दीप भट्ट जो सितारगंज तहसील में अरायजी नवीस का काम करते थे जो मूल रूप से पहाड़ ओखल कांडा व्लॉक के रहने वाले हैं जो अक्सर तहसील काम के लिए हल्द्वानी आते जाते रहते हैं।     बाइक यूके 06 बी ई 3988 सितारगंज वापस जा रहे थे जिनके द्वारा ट्रक संख्या यूपी 87 टी 2080 को ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और बाइक सवार दीपू भट्ट ट्रक के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

 परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृतक के पीछे 2 साल की बेटी व पत्नी तथा परिजनों को मृतक बिलखते छोड़ गया।